कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में सुरेश गुप्ता की अध्यक्षता में शिविर लाइंस स्थित महफिल रेस्टोरेंट में बैठक का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि इस बैठक में भाजपा और बसपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दल मौजूद रहे । सभी ने किसान आंदोलन का समर्थन करने का आश्वासन दिया । सभी राजनीतिक दलों ने एक सुर में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी । विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सरकार धरती के अन्नदाता किसानों पर अत्याचार कर रही है वह किसी से छिपा नहीं है। धरती के अन्नदाता किसानों के हक की लड़ाई संयुक्त विपक्षी मोर्चा लड़ेगा । सपा नेता अकील शानू ने कहा की 13 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर संयुक्त विपक्षी दलों की बैठक होगी। और 14 दिसंबर को बड़े चौराहे पर सभी विपक्षी राजनीतिक दलो का किसान आंदोलन की समर्थन में विशाल धरना होगा । मुख्य रूप से उपस्थित विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी, सुभाषनी अली, सुरेश गुप्ता, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, अकील शानू, अभिनव तिवारी, अतर नईम, हर प्रकाश अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply