पैरोल पर छूटने के बाद ग़ायब 25क़ैदियों मे सें एक क़ैदी क़ो गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल
पैरोल पे छूटने के बाद सजायाफ्ता 25क़ैदियों मे सें एक क़ैदी गुड्डू उर्फ रंगीला उर्फ रंगीलाल क़ो गिरफ्तार करने मे बी.पी रस्तोगी क़ो मिली सफ़लता
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । कोरोना महामारी के दौरान इंफेक्शन से बचने के लिए जिला जेल से पैरोल पर छोड़े गए 25 सजायाफ्ता शातिर अपराधी गायब हो गए हैं। पैरोल का समय पूरा होने के बाद भी ये कैदी जेल वापस नहीं लौटे हैं। करीब एक महीने बाद भी इनका कोई सुराग नहीं लगने से प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया जेल अधीक्षक डीजी जेल और डीआईजी को भी इसकी जानकारी दे दी है। डीआईजी डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने सभी फरार कैदियों को 7 दिन के अंदर तलाश करने के आदेश दिए हैं न मिलने पर फरार घोषित करने और कुर्की करने को कहा है ।
अधिकारियों का आदेश मानते हुए आज दिनांक 13.12. 2020 को चौकी प्रभारी सूतर खाना थाना हरबंस मोहाल जनपद कानपुर नगर बीपी रस्तोगी के द्वारा पैरोल पर छूटे सिद्ध दोष बंदी गुड्डू उर्फ रंगीला उर्फ रंगीलाल पुत्र छत्रपाल निवासी कच्ची मड़ैया सूतर खाना थाना हरबंस मोहाल जनपद कानपुर नगर मूलनिवासी प्रेम नगर थाना कायमगंज फर्रुखाबाद जो दिनांक 02.04 .2020 को जिला कारागार कानपुर नगर से पैरोल पर मुक्त किया गया था उक्त बंदी को दिनांक 13.11. 2020 को जिला कारागार कानपुर नगर में आत्मसमर्पण करना था परंतु उक्त बंदी आत्मसमर्पण ना कर फरार हो गया उक्त बंदी को आज गिरफ्तार कर जिला कारागार कानपुर नगर में दाखिल किया गया ।
Leave a Reply