आज़म महमूद
कानपुर : पैकियो के जुलूस के मार्गो का निरीक्षण निशान ए पैक क़ासिद ए हुसैन के खलीफा शकील अहमद खान के नेतृत्व में जुमे की नमाज के बाद किया जिस में जिला प्रशासन के आदेशों-निर्देशों के बावजूद खामियां मिली।
जुलूस के मार्गों में बेकनगंज, कर्नलगंज, चमनगंज, रजवी रोड, कंघी मोहल, आदि क्षेत्रों में सड़कों की खराब दशा लटकते तार, गंदी नालियों से बहता पानी, कूड़े के ढेर मिले जिससे देखकर पैकियो व आवाम में नाराजगी थी संस्था के खलीफा, नायब खलीफा ने जिला प्रशासन से सभी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
निरीक्षण में शकील अहमद खान, हाफिज कफील हुसैन खाँ, इकलाख अहमद डेविड, नसीम मुन्ना, अकील पप्पू,आफताब खान, फाजिल चिश्ती, मोहम्मद इरशाद, रिजवान वारसी, माबूद खान, रोशन भारती, अजहर नूरी, शकील अब्बा, हाफिज हसीब, रौनक अली कादरी,मो०जीशान, शहनवाज़ चिश्ती,मुख्य थे।
Leave a Reply