आज़म महमूद
कानपुर : निशाने पैक क़ासिदे हुसैन के खलीफा शकील अहमद खान की सदारत में एक अहम मीटिंग हीरामन पुरवा में हुई जिसमें पैकियो को दिशा निर्देश दिये गये। खलीफा ने कहा निशाने पैक क़ासिदे हुसैन के जुलूस में बगैर कमरबंद के कोई भी पैगी शामिल नहीं होगा, जुलूस में कोई भी पैकी मोटर साइकिल से न जुलूस के आगे और न ही जुलूस के पीछे चलेगा मोटरसाइकिल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा मोटरसाइकिल से स्टंट करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी, पैकियो के जुलूस के रूटों पर पड़ने वाले गणेश पंडालों में निशाने क़ासिदे हुसैन के जिम्मेदार स्वयं मानव श्रंखला बनाकर जुलूस निकालेंगी किसी भी तरह का ऐसा नारा ना बुलंद करना जिससे किसी मजहबी जज़्बातों को तकलीफ हो जुलूस में असामाजिक तत्वो व अफवाह फैलाने वाले को पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा, जुलूस में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जायेगा, अगर पुलिस बेवजह परेशान करे तो सबसे पहले उसकी सूचना खलीफा या निशाने पैक क़ासिदे हुसैन के जिम्मेदारों को दें स्वयं निर्णय ना लें। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा जुलूस में हर संभव मदद के लिए ग्रुप की टीम भी रहेगी।
मीटिंग में शकील अहमद खां, इखलाक अहमद डेविड, हाफिज मो० कफील हुसैन, नसीम मुन्ना अकील पप्पू, मो० इरशाद, हाफिज मो० हसीब, आफताब खान, रिजवान हुसैनी, मो० लाल, हाफिज हारुन रशीद, फाजिल चिश्ती, रौनक अली, मो० जावेद, मो० जीशान, चांद कादरी रिजवान वारसी, अबरार कादरी, हैदर अली, शकील अब्बा, प्रिंस, महफूज आलम, हाफिज गुलाम वारिस, माबूद खान, शानू, राजे मो० अहमद, पप्पू, शाहनवाज चिश्ती, इस्लाम खान,सै० अरशद रहे।
Leave a Reply