31 लाख 70हज़ार का लोन अदा न कर एक साल सें फरार चल रहें अभियुक्त क़ो क़िया गिरफ्तार
शावेज़ आलम✍✍
कानपुर । श्रीराम फाइनेंस कम्पनी सें दो बार क्रमशः 17 लाख 50 हज़ार व 14 लाख 20 हज़ार रुपए का लोन 2013 मे लेकर अभी तक लोन अदा न करने पर वादी श्रीराम फाइनेंस कम्पनी के प्रबंधक द्वारा दिनांक 18/07/2019 अभियुक्त राजेन्द्र कुमार शर्मा के विरुद्ध मुकदमा 90/2019 धारा 406 अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें अभियुक्त राजेन्द्र कुमार शर्मा वर्ष 2019सें लगातार फरार चल रहा था जिसे आज़ उपनिरीक्षक जुगुल किशोर पाल ने गिरफ्तार कर लिया ।
Leave a Reply