कानपुर । मछरिया बूढ़पुर स्थित खानकाह कदा ए वारिस सैयद रहमत अली शाह वारसी का 11वां उर्स मुबारक अपनी शान ओ शौकत व बड़े हर्षोल्लास के साथ व कोविड-19 की पूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया गेट पर आने वाले जा़यरीनो का टेंपरेचर और हाथ सेनीटाइज करा कर अंदर भेजा गया और 2 गज़ की दूरी मास्क है, ज़रूरी का भी पालन किया गया । उर्स में आए हुए बाबा जान के चाहने वाले बड़ी अकीदत के साथ और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जियारत की और शाम 6:35 पर नज़र का सिलसिला शुरू हुआ । कुरान पाक की तिलावत व सलाम पेश किया गया और नजरों नजर दुआ पेश की गई । सभी वारसी भाइयों ने शिरकत की फिर मजा़रे अकदस पर कदमबोसी का सिलसिला जारी रहा। इस बार कोरोना महामारी के चलते कव्वाली का इंतजाम नहीं किया गया । बाहर से आए बाबा जान के चाहने वाले पुरे सोशल डिस्टेंस के साथ उर्स का नजारा लेते रहे सभी ने या रहमत हक रहमत के नारे बुलंद किए । खानकाह सैयद रहमत अली शाह वारसी की मजारे अकदस फूलों व रौशनी से गुलजार थी, अकीदतमंद हाजरी देते जाते और नारे लगाते जाते । उर्स ए मुबारक में मुख्य रूप से कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य और सभी वारसी भाई उपस्थित रहे ।
Leave a Reply