कानपुर । कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ऐसे में सोमवार को तीन दिवसीय छात्र छात्राओं पारस्परिक संवाद और प्रेशर पार्टी के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने जश्न मनाया । जिस में में हर्ष बाजपाई और चिराग ने अपने लम्हा रॉक बैंड के तले अपनी प्रतिभाओं को दिखाया जिसमें हर्ष चिराग अंकित सिद्धार्थ ने पूरी यूनिवर्सिटी को झूमने पर मजबूर कर दिया अपने,अपने गाने गुलाबी आंखें मेरे सपनों की रानी,ओ मेरे दिल के चैन ओ हो जाने जाना पर पूरी यूनिवर्सिटी को जमकर झूठे उठे । विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं 3 छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भी दिए गए ।
Leave a Reply