अकबर अली/मो.अनीस
कानपुर। आज बाबू पुरवा में सांयकाल मुस्लिम -दलित मतदाता जागरूकता अभियान एक विशाल रैली के रूप में बाबूपुरवा क्षेत्र में महमूदिया मस्जिद अजीत गंज से चलाया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य ये था कि आम जन का अमूल्य ‘”मत”‘ बर्बाद होने से बचे अर्थात कोई भी व्यक्ति ऐसा न रह जाय कि उसका वोट न डल सके , जैसे – वोटर लिस्ट में नाम न आना , वोटर लिस्ट में नाम गलत हो जाना, पता या मकान संख्या गलत हो जाना पहचान पत्र में या वोटर लिस्ट में फोटो बदल जाना या बूथ संख्या का न होना या अभिभावकों की लापरवाही के चलते 18 वर्ष उम्र पूर्ण होने पर भी वोटर लिस्ट में नाम न चढ़वाना अंत मे लोगों की मतदान के प्रति उदासीनता दिखाने के कारण वोट न डल पाना ।।
ये कुछ ऐसे कारण हैं जो मतदान के प्रतिशत को कम कर देते हैं, और प्रत्याशी की जीत को असमंजस में डाल देते हैं, साथ ही हैरान कर देने वाले परिणाम सामने आते हैं , परन्तु ये परिणाम क्यों आते हैं इस पर कोई ध्यान नहीं देता । न तो इस ओर मतदाता ध्यान देता है और नाही कोई राज नेता इस ओर ध्यान देता है । राजनेताओं को तो अपने वोट से मतलब होता है वोटर लिस्ट से नहीं जबकि उसी वोटर लिस्ट के माध्यम से मतदान होना होता है और इन राज नेताओं को वोट प्राप्त होता है।।
चुनाव का समय आते ही पूरे देश में एक हल-चल की लहर दौड़ जाती है कि अब किसी संघर्षशील, जुझारू, समाजसेवी नेता का चयन होगा।
परन्तु प्रत्येक बार मतदान के समय तमाम नौजवानों में ये खुशी की लहर उदासी में बदल जाती है। न जानें कितने नौजवान हैं जिनका बचपन से ये सपना होता है कि पहला मतदान करना है, आखिर मतदान करने की खुशी को महसूस करना है और अपने भारतीय होने पर गर्व करना है परंतु जब किन्ही कारणों से वो वोट नहीं डाल पाते तो उनमें उदासी छा जाती है। कुछ नौजवान अपने प्रिय प्रत्याशी को वोट नहीं दे पाने की कारण उदास रह जाते हैं।
इन सभी लोगों की उदासी को दूर करने के लिए बाबूपुरवा क्षेत्र से समाज के शुभ चिंतकों व समाज सेवियों द्वारा बुज़ुर्गों व नौजवानों ने साथ मिलकर एक आवाज़ बुलंद की है कि जागो -जागो मतदाता जागो ,उठो और अपने मत अधिकार के ज़िम्मेदारी के प्रति दौड़ पड़ो और देश के अच्छे नागरिक बनो , वोट करो जिम्मेदार बनो, वोट की कीमत को समझो।
यदि किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो दिनाँक 16 और 26 को सुबह 10 बजे लेकर शाम 5 बजे तक लगभग सभी पोलिंग बूथ पर बी०एल०ओ०बैठेंगे उसे चड़वा लें , या नाम मे किसी भी प्रकार की कमी हो तो उसे सही करवा लें।
उन अभिभावकों से भी गुज़ारिश है कि जिनके बालक या बालिका 18 वर्ष के हो गए है उनका नाम वोटर लिस्ट में अवश्य चड़वा लें ।।
मतदाता जागरूकता अभियान रैली में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रैली को कामयाब बनाया । ये रैली महमूदिया मस्जिद से मौलाना अंसार अहमद जमायी खतीब इमाम महमूदिया मस्जिद , मारूफ अहमद(पूर्व पार्षद प्रत्याशी) व हाजी कमर मंसूरी(समाजसेवी ) के नेतृत्व में मोहम्मद यनुस सिद्दीकी ,अनवार अहमद, इकराम अहमद उर्फ भल्लू ,इस्लामुद्दीन अंसारी,नईम सिद्दीकी,मोहम्मद आदिल आरिफ खां ( एडवोकेट) व अन्य समाजसेवी लोगों के साथ इस रैली को शुरू करके कामयाब बनाया गया।।।
Leave a Reply