कानपुर । क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन रजि.की अदबी यूनिट बज़्मे नातो अदब के तत्वाधान मे पिछले 8 सालों से ईसवीं नए साल पर मुनअक़िद होने वाला जश्ने ईद मीलादुन्नबी सल्लललाहो अलैहेवसल्लम व नातिया मुशायरे का प्रोग्राम अपनी तमामतर रानाईयों के साथ एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती के निवास,सूफी मन्ज़िल,इंस्पेक्टर रोड,मोहम्मद अली पार्क के पास,चमन गंज,कानपुर मे हुआ । जिसकी सदारत फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के क़ायद औलादे रसूल,पीरे तरीक़त हज़रत सय्यद अमीन मियाँ काज़मी चिश्ती अबुलऊलाई व सरपरस्ती क़ाज़ी-ए-शहर कानपुर हज़रत अल्लामा मुफ्ती साक़िब अदीब साहब मिस्बाही(सरपरस्त-फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन)ने की । निज़ामत के फरायज़ नक़ीबे अहले सुन्नत सय्यद वारिस अली चिश्ती व क़ारी अख़्तर ने अन्जाम दिये । नातिया कलाम पेश करने के लिए आसिफ सफवी,क़ारी क़ासिम हबीबी,अतीक़ फतेहपुरी, हाफिज़ो क़ारी इक़बाल बेग क़ादरी कलाम-सवाली हैं लिए कासा तेरी चौखट पे आए हैं,मिले हसनैन का सदक़ा मोइनुद्दीन अजमेरी
हाफिज़ मोनिस चिश्ती, अज़हर नूरी,शाहरूख खान,तशरीफ लाए । बाद मुशायरा मीलाद शरीफ (सरकारे दो आलम मोहसिने इंसानियत की विलादते बा सा आदत का बयान) ख़ादिमुल हुज्जाज मुजाहिदे दीनो सुन्नियत अल्हाज इश्तियाक़ अहमद क़ादरी नूरी व साल भर के ईमान वाले मरहूमीन की दुआ ए मग़फिरत व साबिक क़ाज़ी ए शहर कानपुर हज़रत अल्लामा आलम रज़ा साहब नूरी अलैहिर रहमतो रिज़वान की बारगाह मे खिराजे अक़ीदत व ताज़ियती जलसा हुआ जिसमे उनकी खिदमात पर रोशनी डाली व सरकार ग़रीब नवाज़, मशाइखे चिश्त व मशाइखे फफूंद शरीफ की बारगाह मे नज़र व दुआ के बाद लंगरे ग़रीब नवाज़ पर कार्यक्रम का समापन हुआ ।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए 2021 का चिश्ती कैलेण्डर का तोहफा देकर रूखसत किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिवअयाज़ अहमद चिश्ती,अध्यक्ष डॉ.जावेद अख्तर अशरफी,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती, उपाध्यक्ष हाफिज़ ताहिर ज़फर नय्यर साबरी,संगठन मन्त्री सय्यद फैज़ अज़ीज़ी,अब्दुल वहीद क़ादरी,ज़ुबैर खान सक़लैनी ,फैज़ान अहमद चिश्ती,गुलाम मुस्तफा कादरी,इख्लाक अहमद डेविड चिश्ती,हयात ज़फर हाशमी,नूर आलम चिश्ती,हाजी शादाब खान,फैसल हयात,मोहम्मद मोहसिन,मोहम्मद निसार, मोहम्मद उबैद आदि ने मुख्य रूप से शिरकत की ।
Leave a Reply