कानपुर । जाजमऊ में कानपुर समाज सेवा समिति द्वारा आंखों व दंत रोग विशेषज्ञ का निशुल्क केम्प लगाया गया । जिसमें कानपुर से आए नेत्र विशेषज्ञों ने लगभग 198 मरीजों का परीक्षण किया गया । मोतियाबिंद से पीड़ित लगभग 90 मरीजों को भर्ती कर निशुल्क आपरेशन के लिए श्री द्वारकाधीश नेत्र चिकित्सा भेजा गया । जाजमऊ कानपुर समाज सेवा समिति द्वारा निशुल्क आंखों के कैंप का आयोजन किया । शिविर में द्वारकाधीश नेत्र चिकित्सालय से डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव नेत्र रोग विशेषज्ञ सौरभ तिवारी आशीष वर्मा ने लगभग 198 मरीजों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया । कैंम्प में मोतियाबिंद,नाखूना,सलवाई आदि आंखों से संबंधित मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी । मोतियाबिंद से पीड़ित लगभग 90 मरीजों को जांच के बाद भर्ती कर नि:शुल्क आपरेशन के लिए श्री द्वारकाधीश नेत्र चिकित्सालय कानपुर भेजा गया । परफेक्शन क्लीनिक के डॉक्टर विष्णु मिश्रा आशीष शर्मा फैजान खान के तत्वावधान में मुंह एवं दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर के दौरान लगभग 200 मरीजों का मुंह एवं दांत की जांच की गई । डा.विष्णु मिश्रा दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ ने की । जांच के दौरान मरीजों को मुंह एवं दांतों के देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया । डॉक्टर विष्णु मिश्रा ने बताया मुंह एवं दांत में होने वाली बिमारियों एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया । दांतों की देखभाल के लिए विशेष रुप से जानकारी दी गई । उचित देखभाल एवं साफ-सफाई से मुंह एवं दांत में होने वाले कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है । यदि मुंह एवं दांत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके ।
इस अवसर पर कानपुर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अनवार हुसैन कहा कि इस तरह के निशुल्क कैंपों का आयोजन होते रहना चाहिए । गरीब, असहाय व बेसहारा लोग जो धन के अभाव में इलाज नही करा सकते हैं उनको मदद मिल सके ।
जिसमें प्रमुख रुप से अनवार हुसैन अध्यक्ष मुस्तकीम उर्फ बब्बन महामंत्री जफीर सिद्दीकी उपाध्यक्ष हाजी अबरार पूर्व पार्षद ,अमजद अली नदीम मेजर मोहम्मद कलीम नदीम सदर मेराज अहमद शाह डॉक्टर विष्णु मिश्रा डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव सौरभ तिवारी आशीष वर्मा फैजान खान आदि लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply