◆ विष्णु ठाकुर उर्फ विष्णु भदौरिया अपने आपको लिखता था छात्र नेता सपा
◆ काकादेव पुलिस ने विष्णु ठाकुर सहित 8आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल
शावेज़ आलम
कानपुर । विगत दिनों काकादेव थाना अंतर्गत महिला पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले कथित सपा नेता व उसके साथियों को काकादेव पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया । आप को बताते चले कि पिछले दिनों दैनिक समाचार पत्र की महिला पत्रकार अंजली सिंह अपने पुत्र अर्जुन के साथ आ रही थी तभी घर के पास ही क्षेत्र के दबंग विष्णु भदौरिया अपने 20-25 साथियो के साथ काकादेव स्तिथ चौराहे पर खड़ा था । महिला पत्रकार को देखते ही विष्णु भदौरिया ने बदतमीजी की जिसका विरोध महिला पत्रकार ने किया क्षेत्र में वर्चस्व होने के कारण व अपने साथियों के सामने महिला पत्रकार का विरोध उस को खलने लगा वर्चस्व कायम रहे इसलिए अपना आपा खोते हुए महिला पत्रकार व उस के पुत्र पर तमंचे से फायर झोक दिया । फायर होता देख महिला पत्रकार अपने पुत्र के साथ जान बचाकर भागी और घर में आकर छुप गई । महिला पत्रकार का पीछा करते-करते विष्णु भदौरिया भी अपने साथियों के साथ महिला पत्रकार के घर तक पहुंच गया और घर में पथराव कर दिया । जो क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई महिला पत्रकार ने घटना की सूचना काकादेव पुलिस को दी, जिस पर काकादेव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और मुकदमा दर्ज कर दबिश देना शुरू किया । इस घटना से पत्रकारों में रोष था । इंस्पेक्टर काकादेव रण बहादुर सिंह ने बताया कि विष्णु भदौरिया पुत्र विजय पाल,कार्तिक गुप्ता पुत्र हरिशंकर,मोहमद आकिब पुत्र मोहम्मद अनीस,विपिन राय पुत्र राम चंद्र राय,सागर सिंह पुत्र सुरेश सिंह,हर्ष गुप्ता पुत्र राम शंकर गुप्ता,सीमांत सिंह पुत्र सुनील सिंह,जावेद अली पुत्र महफूज अली को मुखबिर की सटीक सूचना पर नरेंद्र मोहन सेतु पुल से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान तलाशी में अभियुक्तो के पास से चार अवैध तमंचा व 6 कारतूस बरामद हुए । विष्णु भदौरिया पर पहले से ही काकादेव,स्वरूप नगर,कल्याणपुर आदि थानों में गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत है सभी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
बैनर व होर्डिंग में लिखता था छात्र नेता
विष्णु भदौरिया उर्फ विष्णु ठाकुर क्षेत्र में अपनी धाक जमाने के लिए क्षेत्रीय नेताओ के साथ होर्डिंग में अपनी फोटो लगवाता था और फ़ोटो में खुद को समाजवादी पार्टी का छात्र नेता लिखवाता था जिससे लोग उसके प्रभाव में आ सके।
“विष्णु भदौरिया उर्फ विष्णु ठाकुर नाम के किसी भी व्यक्ति के संबंध समाजवादी पार्टी से नही है। अगर वो बैनर और होर्डिंग में खुद को समाजवादी पार्टी का छात्र नेता बता रहा है तो ये गलत है इसके विरुद्ध पार्टी स्वयं कर्यवाही करेगी“
सतीश निगम पूर्व विधायक कल्याणपुर विधान सभा
Leave a Reply