कानपुर । कर्बला के शहीदों, पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे, हज़रत अली के शहज़ादे, हज़रत इमाम हुसैन की याद मे खानकाहे हुसैनी 96/39, कर्नलगंज हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह पर कुरानख्वानी व यौम ए दुआ हुई।
सुबह 10 बजे हक का साथ व इंसानियत को ज़िंदा रखने का पैगाम देने वाले कर्बला के शहीदों व पैगम्बरे ए इस्लाम के नवासे, शहज़ाद ए हज़रत अली इमाम हुसेन रजि० अन० की याद में खानकाहे हुसैनी मे कुरानख्वानी व यौम ए दुआ हुई जिसका आगाज़ हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन खाँ ने तिलावते कुरान ए पाक की आयत पढ़कर किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के सदस्यों के साथ उलेमा ए दीन व बच्चों ने कुरान पाक के सिपारे पढ़े।
कुरानख्वानी के बाद यौम ए दुआ हुई जिससे खानकाहों के सज्जादानशीनों मे हकीम सिकंदर शाह के सज्जादानशीन सैय्यद शहज़ाद मियाँ, खानकाहे कश्फी के सज्जादानशीन अबुल हाशिम कश्फी, सूफी गुलाम मोहम्मद के नायब सज्जादानशीन सूफी मोईनुद्दीन चिश्ती, खानकाहे हुसैनी के सज्जादानशीन इखलाक अहमद डेविड चिश्ती के साथ उलेमा ए दीन शामिल हुयें।
यौम ए दुआ मे अल्लाह की बारगाह मे पैगम्बर ए इस्लाम, मौला अली, पंजतने पाक इमाम हुसैन इमाम, इमाम हसन, कर्बला के शहीदों के सदके मे हम सबके गुनाहों को माफ करने, हमारे मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम रहने मुल्क को खुशहाली/तरक्की देने, आईएसआईएस को तबाह और बर्बाद करने, मासूम बच्चों, बहू-बेटियों के साथ वहशी हरकत करने वालों पर कहर नाज़िल करने, खातून ए इस्लाम को खातून ए जन्नत के नक्शे कदम पर चलने वाला बना, बच्चों बेटी-बेटों के इल्म मे तवज्जों देने की दुआ की।
दुआ के बाद *”शाह अस्त हुसैन, बादशाह अस्त हुसैन, दीन अस्त हुसैन, दीन पनाह हुसैन, सरदार न दाद दस्त दर दस्ते यज़ीद, हक्का के बिना, लाइल्लाहा अस्त हुसैन”* (शाह भी हुसैन है, बादशाह भी हुसैन है, दीन भी हुसैन दीन की पनाह देने वाले भी हुसैन है, सर दिया न दिया हाथ यज़ीद के हाथ मे, हकीकत तो ये है कि लाईलाहा की बुनियाद हुसैन है। ) पढ़ा गया हक़ हुसैन मौला हुसैन के नारे बुलंद किये गये।
कुरानख्वानी व यौमे दुआ मे *इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, मुरसलीन खाँ भोलू, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन खाँ, सैय्यद शहज़ाद मियाँ, अबुल हाशिम कश्फी, सूफी मोईनुद्दीन चिश्ती, शफाअत हुसैन, एजाज़ रशीद, हाफिज़ गुलाम वारिस, हाफिज़ मोहम्मद शोएब, मोहम्मद इस्लाम खान, मोहम्मद इरफान अशरफी, मोहम्मद शादाब, सैय्यद मोहम्मद अतहर, सैय्यद फरहान शाह, अफज़ाल अहमद, तौफीक रेनू, हाजी मोहम्मद नासिर खान, अब्दुल रहमान, मोहम्मद काशिफ, रौनक अली कादरी, मोहम्मद जमशेद खान, अमीरउद्दीन, अलीमुज्जफर, सैय्यद तलहा, रिज़वान हुसैनी* आदि थे।
Leave a Reply