कानपुर । इंडी रॉयल क्वीन की संस्था के द्वारा मिस और मिसेज वेस्ट बंगाल, जे.डब्लू. मैरियट कोलकाता में आयोजित हुआ । जिसमें शहर की जानी मानी हस्ती डॉ.राखी बाजपेई निर्णायक मंडल में शामिल हुई । इस प्रतियोगता में सेलिब्रिटी गेस्ट अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता और सेलेब्रिटी होस्ट अमन यत्न वर्मा शामिल हुए । इस प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया क्वीन ग्लैमरस क्वीन ऑफ सबस्टेंस रोली त्रिपाठी भी शामिल हुई । डॉ. राखी बाजपेई ने सभी प्रतियोगियो को नृत्य की बारीकियों से अवगत कराया और अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया सब की जबान पर वाह-वाह के बोल एवं सब ने ताली बजाकर नृत्य का स्वागत किया साथ ही साथ मुख्य अतिथियों ने मनोबल बढ़ाया कहा कि ऐसी कला ना कभी देखा था ना ऐसा देखने को मिलेगा तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंच झूम उठा ।
Leave a Reply