कानपुर । ग्रामीण समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण द्वारा पनकी में आयोजित छोटे दुकानदार,ठेले,रेहड़ी व्यापारियों की चौपाल में वक्ताओं ने केंद्रीय बजट 2021 को जनविरोधी, निराशा जनक व उदासीनता उत्पन्न करने वाला बताते हुए पेट्रोल,डीज़ल,रसोई गैस मूल्यवृद्धि, महंगाई,चौपट व्यापार आदि के लिए भाजपा की गलत नीतियों को उत्तरदायी बताया समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनय कुमार द्वारा आयोजित व्यापारी चौपाल में व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे । चौपाल की अध्यक्षता सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव द्वारा की गई । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व सपा अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कई लोगों को सपा की सदस्यता भी दिलाई । इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज भाजपा की गलत नीतियों की वजह से ग्रामीण अंचल में व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है । नोटबन्दी, जीएसटी,लॉककडाउन की सबसे बड़ी मार तो ग्रामीण क्षेत्र के छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों व फैक्ट्री मालिकों पर पड़ी ।लॉकडाउन के बाद पहले बजट में छोटे व्यापारियों ने बहुत सी राहतों की उम्मीद लगाए रखी थी पर संवेदनहीन भाजपा सरकार ने किसी भी राहत पर विचार नहीं किया । पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग हर कोई कर रहा है पर सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए निर्णय नहीं ले रही । प्रदेश सचिव व्यापार सभा संजय बिस्वारी ने कहा की व्यापार बचाने के लिए अखिलेश सरकार ही एकमात्र विकल्प है । अध्यक्षता कर रहे सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा की ग्रामीण के हर कस्बे,हर बाजार,हर मंडी में छोटा व्यापारी जीवनयापन के लिए परेशान है । व्यापार चल नहीं रहा और किसान परेशान हैं जिसकी वजह से बेरोजगारी की भयंकर समस्या खड़ी है । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की भाजपा की संवेदनहीनता का ही नतीजा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यापारी आत्महत्या कर रहे हैं । सभी ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का संकल्प लिया । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी, विनय कुमार,मो इमामुद्दीन,शेषनाथ यादव, नितिन सिंह,बीआर विश्वकर्मा, मेराज खा, छोटू खा,अम्बुज राय आदि थे ।
Leave a Reply