कानपुर । समाजवादी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के नेत्र्तव में महाराजपुर और बिठूर विधानसभा के अंतर्गत किसानो की समस्याओं,बढ़ती महंगायी,बेरोज़गारी,निजीकरण, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को लेके क़रीब 40 किलोमीटर की समाजवादी क्रांति साइकल यात्रा का आयोजन किया गया । ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में क़रीब 300 कार्यकर्ता 50 से अधिक गाँवो से यात्रा निकलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी को सहयोग करने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि किसानो, मज़दूरों, ग़रीबों के हमदर्द और मसीहा सिर्फ़ अखिलेश यादव ही हैं और उत्तर प्रदेश का भविष्य सिर्फ़ उन्ही के हाँथो में सुरक्षित है । यात्रा के दौरान ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने साथियों संग प्रसिद्ध कुड़नी हनुमान जी के मंदिर में दर्शन भी किए और 2022 में जीत के लिए प्राथना करी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुलायम सिंह, चौधरी रघुनाथ,सूरजीत यादव,पंकज सविता,तुषार कुशवाह, मिहिर यादव,चौधरी हर्षित,रिशि पाल,शशिकांत,साहिल अली मौजूद रहे ।
Leave a Reply