कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के कानपुर दक्षिण अध्यक्ष यूसुफ़ मंसूरी के संयोजन में काकादेव स्थित डबल पुलिया चौराहे पर विगत दिनों उन्नाव मे घटित तीन बच्चियों के साथ हत्या की जघन्य घटना की निंदा करते हुए मृतक दोनों बच्चियों को नम आखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी । कैन्डिल जलाकर मौन रखा, इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है बेटियां सुरक्षित नही है । यहां की सरकार अपनी नैतिकता भूल चुकी है और केवल दमन, हत्या, लूट, बलात्कार के अवसर खुले हैं ।
आने वाला समय प्रदेश की सरकार को उसकी असली जगह याद दिलाएगी ।
कैन्डिल मार्च में प्रमुख रूप से संयोजक युसूफ मंसूरी,हामिद खान,परवेज़ मंसूरी,विशाल सिंह, रोहित सिंह, सरफराज हसन, विशाल गुप्ता, फैसल सिराज, जावेद खान, विशाल वर्मा आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply