कानपुर । कुछ खाकी हमेशा विवादों से घिरी रहती है कभी उसका अपराधियों से गठजोड़ सामने आता है तो कहीं अपराध की संरक्षित करती नजर आती है लेकिन ऐसा नहीं है कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जिनके दिलों में आज भी इंसानियत जिंदा है ऐसा ही प्रकरण बड़ा चौराहा पर देखने को मिला जहां एक दिव्यांग रोड पार करने की कोशिश कर रहा था । अति व्यस्ततम चोराहा होने के कारण इस दिव्यांग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । चौराहे पर तैनात टी एसआई आनंद शंकर शुक्ला की नजर उस परेशान हाल दिव्यांग पर पड़ी तत्काल अपने साथ कांस्टेबल दिवेश कुमार लेकर दिव्यांग के पास पहुंचकर सहारा देते हुए रोड पार कराई साथ साथ दिव्यांग को भोजन भी कराया टीएसआई ने इंसानियत की मिसाल पेश की टीएसआई शंकर शुक्ला ने ने बताया कि हम भी इंसान हैं मनुष्य की मदद करना हमारा कर्तव्य है ।
Leave a Reply