अनुदानित महाविद्यालय के सेल्फ फाइनेंस शिक्षकों ने उठायी वेतनमान और विनियमितीकरण की मांग
कानपुर । पी0 रोड स्थित हरसहाय जगदम्बा सहाय प्रेक्षाग्रह में अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ की कानपुर इकाई द्वारा एक बैठक कर शिक्षकों को वेतन संदाय में लेकर विनियमित करने की मांग की । संघ के विधिक सलाहकार डा० नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मानकों के अनुरूप विश्वविद्यालय से अनुमोदन के बाद भी सरकार द्वारा शिक्षकों को यू0जी0सी0 वेतनमान लागू नही किया जा रहा है साथ ही शिक्षकों को बेहद कम वेतन देकर शिक्षकों का शोषण भी किया जा रहा है । जिससे उच्च शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट आती जा रही है । सन् 2013 में माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा शिक्षकों के पक्ष में निर्णय भी दिया जा चुका है जिसके सापेक्ष पिछले दो वर्षों से अवमाननावाद भी लम्बित है । संघ द्वारा यह प्रकरण मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी लाया जा चुका है और सरकार इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है । बैठक के दौरान सभी शिक्षकों द्वारा एकमत से डा0 अरूणेश अवस्थी को संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया और अपनी आवाज को बुलंद करते हुए आगे की रणनीति भी तय की । इस दौरान डा0 मोहन मिश्रा, डा0 दुर्गेश चौहान, डा0 अरूण श्रीवास्तव, डा० हिना अफसा, डा० नीरज सिंह, डा0 अश्वनी मिश्रा, डा० अरूण सिंह, आदि वरिष्ठ शिक्षक गण मौजूद रहे ।
Leave a Reply