कानपुर । आज उत्तर प्रदेश में जो बजट पेश हुआ है उससे व्यापारियों, किसानों, मध्यम वर्गीय और आम जनता को बहुत अधिक उम्मीद थी लेकिन आज छोटा व्यापारी किसान,अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है सरकार की ओर से ना तो व्यापारियों को कोई राहत दी गई न ही किसानों और न ही अन्न दाता का ख्याल रखा गया तब की जो कि पेट्रोल-डीजल ऊंचाइयों को छू रहा है जिससे व्यापार बिल्कुल चौपट हो चुका है आज डीज़ल पेट्रोल लेने के लिए नेपाल जा रहे हैं । देश मे विकास की बयार अगर ऐसी ही बहती रही तो वो दिन दूर नहीं जब रोजगार के लिए भी नेपाल, बांग्लादेश और भूटान जाना पड़ सकता है ये बाते आज कानपुर ग्रामीण समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार ने कही उन्होंने कहा कि कानपुर का जानामाना चमड़ा उद्योग पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया जबकि व्यापारी लगातार सेस हटाने की मांग कर रहे हैं तब की कानपुर की पहचान कपड़ा और चमड़ा से बनी है चमड़ा उद्योग कानपुर में बहुत बड़ा उधोग बन गया है लेकिन व्यापारियों को लगातार होने वाली दिक्कतों को सरकार ने कोई राहत नहीं दी यह बजट सरकार ओर पूंजीपति के लिए पेश हुआ है ना कि आमजन और छोटे खुदरा व्यापारी के लिये जब देश, प्रेदेश के अंदर व्यापारी और किसान नौजवान खुश नहीं होगा तो प्रेदेश भी खुशहाली के रास्ते पर नहीं चलेगा नौजवानों के लिए नौकरियों की बात की थी लेकिन लेकिन यह सरकार नौकरी देने में असफल रहे आज युवा बेरोजगारी की स्थिति में है किसान लगातार लगभग तीन महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस और सरकार का कोई ध्यान नहीं है उल्टे किसानों को बज़्ज़ारो के भाव नहीं मिल रहा है यह बजट आम जन के लिए काला कानून की तरह है हम इस बजट का पूर्ण तरीके से विरोध करते हैं । जिनके लिए महंगाई कभी डायन हुआ करती थी आज वो उनकी प्रेयसी बन गयी है ।
Leave a Reply