कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज संत गुरु रविदास की 623 वी जयंती के अवसर पर नगर अध्यक्ष इमरान की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में विचार गोष्ठी संपन्न हुई । गोष्ठी का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू ने किया ।
गोष्टी में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान अजय यादव अज्जू सुभाष द्विवेदी, हाजी यूनुस, राहुल शुक्ला वारसी आदि नेताओं ने सर्वप्रथम संत गुरु रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये । वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला गोष्टी की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास का पूरा नाम संत गुरु रविदास था उनकी एक कहावत बहुत प्रचलित थी मन चंगा तो कठौती में गंगा उनका जन्म 1398 में उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था । संत रविदास एक महान समाज सुधारक भी थे भारत देश में इनकी गिनती महान संतों में होती है । वो बहुत ही सरल ह्रदय स्वभाव के थे भारत में 1527 शताब्दी के महान संत दर्शन शास्त्री कवि समाज सुधारक ईश्वर के अनुयाई थे ।
गोष्टी में नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी अजय यादव अज्जू पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट अन्नू गुप्ता जमालुद्दीन जुनैदी, अल्पसंख्यक महासचिव गोविंद सरदार, अनूप यादव राहुल बाल्मिक राहुल शुक्ला, बार्शी राहुल यादव, शरद पांडे, इशरत अली, इराक हाजी यूनुस, अर्पित त्रिवेदी, शेषनाथ यादव, केके मिश्रा, मालू गुप्ता, आसिफ कादरी, निजाम कुरेशी, अमित मिश्रा, विकास मिश्रा, शिवराम बाल्मिक, बंटी बाल्मिक, रमेश यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ मोहम्मद सरिया, जुनेदी अक्षत श्रीवास्तव, सहज प्रीत सिंह, संतोष गुप्ता, प्रियांशु सिंह, गौरव तिवारी, शादाब सिद्दीकी, सतीश यादव, गोविंद श्रीवास्तव, दिनेश शुक्ला, सौरभ पांडे, अमित चौरसिया, इमरान, अरुण यादव, राहुल सोनकर, राजू पहलवान आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply