कानपुर । परेड स्थित शिक्षक पार्क में समाजवादी पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष आशु खान के नेतृत्व में नाजिम खान कन्नौज को प्रदेश महासचिव युवजन सभा बनाए जाने पर स्वागत व सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ । इस दौरान पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने माला और शाल पहनाकर उनका स्वगात किया और शुभकामनाएं दी । इस दौरान आशु खान ने कहा कि सपा सरकार हमेशा जनता के लिए खड़ी रही है और हम युवाओ को भी आगे बढ़कर सपा में शामिल होना चाहिये । कार्यक्रम में विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह,मिन्टू यादव,वरुण मिश्रा, अजय शुक्ला, जितेन्द्र जयसवाल,हिमांशु सिंह,मो. अहसास बॉबी,अकरम,सरिया, मो सारिक,असीर अली आदि लोंग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply