कानपुर । पनकी रोड के व्यपारियो की एक बैठक कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के जी टी रोड स्थित कार्यालय में हुई । जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने की तथा संचालन कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कलवानी ने किया ।
बैठक में व्यपारियो ने बताया कि पुलिस जाम लगने का मुख्य कारण दुकान के आगे खड़े होने वाले वाहनों को मान कर उनके चालान कर रही है जिसके कारण ग्राहक भयभीत है यही स्थिति रही तो ग्राहक डर की वजह से पनकी रोड में नही आएगा और यहाँ का व्यापार समाप्त हो जाएगा । लोग बर्बाद हो जाएंगे लोग कोरोना काल मे हुए लॉक डाउन से तो उबर नही पाए अब पुलिस उत्पीड़न कर रही है ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हम लोग जाम लगने के पक्षधर नही है परंतु पुलिस जाम लगने के असली कारण छुपा कर गलत तरीके से बाजार में आने वाले ग्राहकों के वाहनों का चालान कर उनका उत्पीड़न कर रही है । जबकि आई जी मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान कहा था कि ई रिक्शा सी एन जी पम्प के पास खड़े हो एक भी ई रिक्सा बाजार के अंदर नही आना चाहिए दूसरी बात लोगो ने अपनी अपनी दुकान के आगे कब्जा कर फुटपाथ घेर रखा है तो कही पर नाला नही बना जिसके कारण फुटपाथ नीचे है वहां गाड़ियां नही खड़ी हो सकती तो मजबूरन लोग अपने वाहन सड़क पर खड़े करके खरीदारी करते है ।
जिससे आवागमन तो बाधित होता है मगर थोड़ी देर के लिए फल सब्जी ठेले वाले गैंग बना कर एक क्षत्र राज करते है । पनकी रोड पर दोनों तरफ कतार बद्ध तरीके से ठेले सजे दिखते है जिनको अभी तक पुलिस नही हटवा पाई है ।
गन्ने के रस की दुकाने फुटपाथ घेरे है पनकी रोड और जी टी रोड क्रासिंग के पास उन को देख कर पुलिस अपने नेत्र स्वतः ही पता नही क्यों बन्द कर लेती है । ये सोचने का विषय है इन सब बातों की जानकारी कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी महोदय को दी गई है जिस पर ठोस निर्णय के इंतजार में है व्यापारी समाज नही तो 2 दिन बाद व्यवस्था सही ढंग से चले इसके लिए सड़कों पर उतरने के लिए व्यापारी समाज एकजुट है और तैय्यार है । कार्यवाही हो अन्यथा आंदोलन किया ही जायेगा । संचालन करते हुए कल्याणपुर इकाई के अध्यक्ष मनोज कलवानी ने उत्पीडन के विरुद्ध व्यापारी समाज को एकजुट करते हुए 2 तारीख से होने आंदोलन को सराहनीय बताया और हमेशा व्यापारी को सर्वोपरि बताते हुए क्षेत्र की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने देने पर जोर दिया ।
बैठक में प्रमुख रूप से राहुल अवस्थी, राजकुमार, नीरज दीक्षित, साहिल, जितेन्द्र सिंह, प्रेम गुप्ता, सुनील त्रिवेदी, मोहम्मद शानू, अश्विनी कुमार, मोहित कुमार, आनन्द गुप्ता, पंकज दीक्षित, महेंद्र दिवाकर उपस्थित रहे ।
Leave a Reply