17 वर्षों की सफलता के बाद एक बार फिर शाइन इवेन्टज द्वारा आयोजित होली
कानपुर । होली के त्यौहार आते ही शहरों में रौनक देखने को मिल रही है एक तरफ बाजारों में होली त्यौहार को लेकर लोग तैयारियों में लग गए हैं । इसी संदर्भ में बाजार 19 से 23 मार्च तक मोतीझील में लगने जा रहा है । जिसमें ग्राहको को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कम्पनियों के स्टॉल एक ही छत के नीचे ग्राहको को भारी डिस्काउन्ट के साथ उपलब्ध होगे । शाइन इवेन्टज के डायरेक्टर आमिर सिद्धिकी ने बताया कि होली बाजार में प्रवेश निःशुल्क होगा । जहां ग्राहक अपनी मनचाही चीजों की खरीददारी कर सकते है । इस बाजार में 180 से ज्यादा स्टॉल लगे । सबसे सस्ते 5 दिन कानपुर की जनता के लिए यह विशेष ऑफर है आईएफबी. सलेजर विस्टार अशोक मसाले, वीनस, बाह इंडिया गोल्डी मसाले, घड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी आदि प्रमुख कम्पनियां हिस्सा ले रही है । इस बाजार की खासियत है कि इसमें आपको हर एक वो सामान मिलेगा जो आपकी और आपके घर के लिए जरुरी है और जिससे आपकी होली मनाने और भी खूबसूरत होगी । इस बाजार में हर घंटे लकी ड्रा भी निकाला जायेगा जिसमें आने वाले ग्राहक ढेरो इनाम भी जीत सकते है । इसकी निःशुल्क प्रवेश है उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी बाजार के नाम से भी ये जानी जाती है क्योंकि इस बाजार में पूरे भारत से देसी व विदेशी ब्राण्ड एक ही छत के नीचे मिल जाते हैं । इसके अलावा कपड़े, खाना, खिलौने, एन्टिीक आइटम, चादर, साड़िया, जूते बिजली उपकरण आदि की विशालतम रेन्ज आप यहां पायेंगे । परवेज मंसूरी इमरान खान आमिर सिद्दीकी नदीम सिद्दीकी, वसीम सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply