कानपुर । भारतीय जनता पार्टी के चार साल पूरा होने पर शनिवार को महाराजपुर के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन सरस्वती विघा निकेतन, डिफेंस कालोनी मे भव्य समारोह का आयोजन किया गया ।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना ने अपने संबोधन मे कहा कि 30साल के राजनीतिक जीवन मे हमने 3 पीढ़ियों के साथ काम किया है ।
4 साल की उपलब्धिया गिनाते हुये, नये उत्तर प्रदेश की तस्वीर पेश किया । उत्तर प्रदेश के लोगो को सम्मान की नजर से देखा जाता है । 4 साल मे प्रति व्यक्ति आय दो गुनी हुई है उत्तर प्रदेश मे 4 साल पहले जंगलराज, जातिवाद हावी रहा था । जजर सड़क, पेयजल किल्लत व शिक्षा माफिया हावी थे । 24 करोड जनता ने नये भारत, स्वस्थ भारत व आत्मनिर्भर के लिए मतदान किया था ।
आज वह योगी सरकार ने सही साबित कर दिया है ।
किसी पद पर बैठना आसान है,उसकी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना कठिन है ।
मच का संचालन ज्ञानू अवस्थी ने किया अन्य वक्ता राजीव मिश्रा, लालू पाल, नन्दू शुक्ला आदि वक्ताओ ने कहा कि 4 साल मे सतीश महाना ने महाराजपुर मे विकास की गंगा बहा दिया । इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पार्षद कैलाश पाण्डेय, पार्षद सौरभ तिवारी, अमित साहू, रमेश कुशवाहा, वी डी राय, दिनेश मिश्रा, वीरेंद्र दिवाकर, राजू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply