कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आयुष्मान योजना का कार्ड बनाने,आवास देने व दिव्यांगजन अधिनियम का अनुपालना करने की मांग को लेकर 24 मार्च को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी ।
इस सम्बन्ध में आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में सम्पन्न हुई । बैठक में आयुष्मान योजना कार्ड आवेदन सी एम ओ कार्यालय, आवास के आवेदन डूडा कार्यालय में लम्बे समय से लम्बित है । आवास के लिए लेकिन आज तक इस योजना का लाभ विकलांग व गरीब व्यक्तियों को नहीं मिल सका है ।
ज्ञापन में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 को सभी थानो में लागू करने की भी मांग की जाएगी ।
आज बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा कान्ति देवी कुशवाहा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा शिव देवी सिंह चौहान, दिलीप कुमार, गुड्डी दीक्षित, बंगाली शर्मा, राम कुमार गुप्ता आदि शामिल थे ।
Leave a Reply