नगर निगम खुलेआम मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहा धज्जियां
क्षेत्र के लोगों के मना करने पर भी कर रहे हैं गुंडई कहते हैं जिससे कहना उससे कह दो कानपुर नगर के लाल बंगला जाजमऊ वार्ड 29 के अन्तर्गत पोखरपुर गांव में राघुनन्दन सिंह सेंगर के मकान नंबर 96/93 में मकान मालिक व रखे गए किरायेदारों के द्वारा प्रथम तल से पाइप के द्वारा घर की सफाई वह बर्तन ,कपड़े, बच्चों की गंदगी का पानी सीधे सड़क के ऊपर गिराते हैं मना करने पर गंदी गंदी गालियां देते हैं जिससे कि वहां के निवासियों को एवं वहां से आने जाने वालों को उस गंदगी का सामना करना पड़ता है इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता जोन 2 एवं जोनर स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई लेकिन आज तक उस समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ जबकि माननीय देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है लेकिन हम सब क्षेत्रवासियों एवं आने जाने वाले राहगीरों को इस गंदगी का सामना करने को मजबूर हैं। इस गंदगी को वहां के जोनल अधिकारी एवं वहां के सफाई कर्मी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जनता की शिकायत करने के बाद भी वहां के पार्षद भी इसको नहीं देख रहे हैं आखिर जनता किसके पास जाए क्या माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है तब भी वहां के जॉन के अधिकारी नहीं सुनने हैं वहां के लोगों की समस्या वार्ड नंबर 29 पोखरपुर गांव जाजमऊ लाल बंगला क्षेत्र का मामला जहां के पार्षद है शरद मिश्रा भारतीय जनता पार्टी से पार्षद है जनता को बहुत उम्मीद थी पार्षद जी से लेकिन वहां के पार्षद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं सरकार होने के बावजूद आम जनता को हो रही दिक्कतें आखिर इसका जिम्मेदार कौन आल्हा अधिकारी या पार्षद जनता परेशान उसी जगह अवैध कब्जे भी काफी हैं जिस मकान से पानी गिर रहा है सड़क पर वहां का मकान मालिक कहता है आपको जिस से कहना उससे कह दीजिए मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा चाहे वह विधायक हो या पार्षद या वहां के आला अधिकारी मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा और कहते हैं मैं ऐसे ही पानी फैलाता रहूंगा सड़क पर गंदगी भी।
Leave a Reply