कानपुर । उत्तर प्रदेश वैश्य महासंगठन द्वारा फ़िल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा,निर्माता भूषण कपूर व निर्देशक सुभाष कपूर के खिलाफ राष्ट्र द्रोह समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर थाना कैंट में संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता द्वारा दी गई । वैश्य महासंगठन के संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित व भूषण कपूर द्वारा निर्मित फ़िल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने एक सीन में डायलॉग बोला है की तिलक,तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की यह वैश्य व व्यापारी समाज के साथ साथ ब्राह्मण व ठाकुर समाज समेत हर जाति के लोगों के लिए अति अपमानजनक व असहनीय है । तिलक, तराजू व तलवार के प्रतीक हमारे समाज को बांधते हैं और समाज को आगे बढ़ाते हैं । इस तरह का समाज को तोड़ने वाला ज़हरीला डायलॉग अपनी फिल्म की टीआरपी बेहतर करने के लिए इस्तेमाल करना पूरे देश के साथ अपराध है । इससे वैश्य व व्यापारी समाज भयंकर आहत है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इंटरनेट के माध्यम से फ़िल्म का सीन और डायलॉग देखा जिसके बाद से वे व उनके साथी बेहद आहत हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि थाने में दी गई तहरीर में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा,निर्माता भूषण कपूर व निदेश सुभाष कपूर पर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की माँग की गई है । अभिमन्यु ने कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन के साथ साथ न्यायालय की शरण में भी जाएंगे । अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,किशन जायसवाल समेत वैश्य व व्यापारी समाज के साथी मौजूद रहे ।
Leave a Reply