कानपुर । नेत्र रोग विभाग गणेश शंकर विध्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर में प्राचार्य डा० आर बी कमल ने नेत्रदान हेल्प लाइन नम्बर का लोकार्पण किया । प्राचार्य डा० कमल ने बताया की विभाग ने नेत्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत सराहनीय कार्य किया है । कोविड महामारी के समय में भी विभाग ने 33 दानियों से नेत्रदान करा कर 59 रोगियों को रोशनी दी है । फ़ोन नम्बर 7275254503 से नेत्रदानियों के परिवार के सदस्य नेत्ररोग विभाग से सम्पर्क कर पाएंगे । इससे नेत्रदान कार्यक्रम को गति मिलेगी । विभागाध्यक्ष डा० परवेज़ खान ने सभी से उक्त नम्बर का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करने की अपील की, जिससे विभाग एवं दानियों के परिवार के बीच संवाद एवं समन्वय बना रहे, तथा समाज से अंधता को समाप्त किया जा सके । डा० परवेज़ ने बताया कि भेंगापन एवं ओक्कूलोप्लासटी (occuloplasty) के रोगियों को अब इलाज के लिए उच्चकेंद्र नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि इसकी शल्य चिकित्सा की सुविधा विभाग में प्रारंभ हो गयी है । साथ ही विभाग में प्रीमॉचयोर (premature) नवजात शिशुओं की अंधता निवारण हेतु लेज़र तथा इंजेक्शन से निशुल्क इलाज किया जा रहा है । रेटिनिटिस पिग्मेंटोसा जैसी लाइलाज बीमारी का भी प्लेटलेट रिच प्लाज्मा के द्वारा सफल इलाज किया जा रहा है । इस उपलक्ष पर डा० पारुल सिंह, डा० अंकिता एवं समस्त जेआर उपस्थित रहे ।
Leave a Reply