कानपुर । यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की एक बैठक क्राइस्ट चर्च सन्डे स्कूल हाल में संपन्न हुई । नाइटी क्रिश्चियन कमेटी के अध्यक्ष पादरी नितिन सिंह ने आए हुए लोगों को बताया कि 50 वी ईस्टर डॉन सर्विस के लिए रात में लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए पूरे शहर से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है । कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए 300 लोगों की विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन जैसे कि स्पीच कमेटी ग्राउंड कमेटी वाली वालटर कमेटी तैयार की गई है । आए हुए सभी लोगों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 नियमों एवं डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने दो चर्च ऐसे लोगों को लेकर आएं और अपने साथ मोमबत्ती अवश्य लाएं । इस अवसर पर अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह महासचिव सी डेनियल चौधरी एसपी लाल पादरी जानसन, अनिल गिलबर्ट, पादरी सैमुअल, पादरी जगराम सिंह, पादरी पारसनाथ आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply