होली के रंग बिरंगें उल्लास के साथ कानपुर में डांस स्पोर्ट की प्रथम जिला स्तरीय प्रतियोगता का आयोजन V डांस अकादमी न्यू आज़ाद नगर में किया गया
कानपुर । हाल ही मे 2024 ओलिम्पिक खेल मे डांस को स्पोर्ट्स के मापदंड के आधार पर सम्मिलित किया गया है जिसमे डांस की नियमवाली की ज़िम्मेदारी वर्ल्ड डांस स्पोर्ट्स फ़ैडरेशन को दी गई है । जिसके साथ भारत मे भी डांस स्पोर्ट्स के खिलाड़ियो मे खुशी की लहर है । इसी क्रम मे अखिल भारतीय डांस स्पोर्ट्स संघ के बैनर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स संघ ने सभी जिलो मे कार्यक्रम शुरू कर दिये है । कानपुर डांस स्पोर्ट्स संघ के गठन डांस स्पोर्ट्स को सही नियम के साथ सभी डांस के खिलाड़ियो तक पहुचाना है । ओलिम्पिक खेलो मे सम्मिलित होने के कारण अब डांस के खिलाड़ियो को अन्य खेलो की भाती जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओ मे भाग लेने का अवसर मिलेगा साथ ही राज्य और केंद्र की नौकरिओ मे भी अन्य मान्य खेलो की भाती सुविधाए मिलेंगी ।
उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स संघ के सचिव रोहित हंस जी ने कानपुर की प्रथम जिला प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियो को बधाई दी साथ ही जिला अध्यक्ष चंदन कुमार की सराहना की । अध्यक्ष चन्दन कुमार ने प्रतियोगिता के उद्घाटन में जोहिरा सारा रा रा गीत में होली की शुभकामनाएं के साथ नृत्य किया । ये प्रतियोगिता 3 आयु वर्गो मे हुई जिसमे 17 वर्ष से कम, 19 वर्ष से कम, 19 वर्ष अधिक आयु वर्ग । इसमे प्रतिभागी 4 प्रकार से डांस प्रस्तुत करे लेटिन(चा-चा-चा, रूमबा, साम्बा, पासो दोबल और जाइव), स्टैंडर्ड (वल्त्ज, टाँगो, स्लो फोक्ष्ट्रोत, क्विक स्टेप और विएन्नेसे वल्त्ज), सालसा (एकल/जोड़ी), इसके अलावा एकल वर्ग मे ब्रेक डांस, हिप-हॉप, जैज़, टैप, कोंटेंपररी, बेली डांस, फ्री स्टाइल, बॉलीवुड, शास्त्रीय, परंपरागत में खिलड़ियों ने प्रस्तुति दी । इस प्रतियोगिता मे चयनित खिलाड़ी आगामी प्रदेश प्रतियोगिता के भाग लेंगे ।
उपाध्यक्ष मोहित कुमार, अंश गुप्ता और सह सचिव अनुकृति साहू ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
17 वर्ष से कम में बालिका वर्ग में
स्वर्ण पदक – निशा सिंह
रजत पदक – अर्चिता थापा
कांस्य पदक – हर्षिता सोनी
19 वर्ष से कम बालिका वर्ग में
स्वर्ण पदक – सिद्धि कटियार
रजत पदक – अलीना सिद्दीकी
कांस्य पदक – सौम्य रानी
19 वर्ष से कम बालक वर्ग
स्वर्ण पदक – अभय द्विवेदी
रजत पदक – आदित्य कश्यप
कांस्य पदक – आयुष बाजपाई
19 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग
स्वर्ण – रिया कश्यप
रजत पदक – शिवांगी यादव
कांस्य पदक – शालिनी
सभी विजेताओ को अध्यक्ष चंदन कुमार और आशिक राणे ने मैडल पहना कर सम्मानित किया ।
डांस स्पोर्ट्स के साथ अब खिलाड़ियो को खुद को अपने हुनर के साथ राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका मिलेगा ।
Leave a Reply