भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया दूसरा वनडे मैंच दोनों ही टीमों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बराबरी पर छूट गया। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अंतिम गेंद में पांच रनों की जरूरत थी, लेकिन शाई होप मात्र चौका ही लगा सके। इससे वेस्टइंडीज टीम भी 321 रन ही बना सकी।
वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने सबसे अधिक नाबाद 123 व हेटमायर ने 94 रन बनाए। भारत की ओर से मिले 322 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका मोहम्मद शमी ने दिया। शमी ने कीरेन पॉवेल को 18 के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। वहीं चंद्रपाल हेमराज 24 गेंदों में 32 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। मार्लन सैमुअल्स से वेस्टइंडीज को काफी उम्मीदें थी, लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर वो भी चकमा खा गए और बोल्ड हो गए। सैमुअल्स को 13 के स्कोर पर कुलदीप ने पवेलियन भेजा।
हालांकि चौथे विकेट के लिए हेटमायर ने होप के साथ मिलकर 143 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। हेटमायर ने इस दौरान अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह इसे शतक में तबदील नहीं कर सके और 94 रन बनाकर चहल की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं पॉवेल 18 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर रोहित शर्मा को अपना कैच थमा बैठे। शाई होप ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा। इसके बार कप्तान जेसन होल्डर 12 व नर्स 5 रन बनाकर आउट हो गए।
अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 14 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 13 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन, शमी, यादव व चहल ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे। भारत के लिए कप्तान कोहली ने सबसे अधिक नाबाद 157 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रायडू 73, धवन 29 व धोनी ने 20 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से मेकॉय व नुरसे ने दो-दो तथा रोंच व सैमुअल ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच- विराट कोहली
Leave a Reply