कानपुर । आर0 के0 मिशन हा0 से0 के अविधिक प्रबन्धतंत्र द्वारा वेतन अनुदान वापसी के प्रक्रियाविहीन मुद्दे पर संयुक्त मोर्चा ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डॉ० दिनेश शर्मा को ज्ञापन भेजा ।
उक्त सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षणेत्तर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये मोर्चे के प्रधान संयोजक श्री प्रेम मोहन मिश्र के नेतृत्व में जिलाधिकारी, कानपुर नगर को ज्ञापन दिये जाने के बाद एक विज्ञप्ति भी दी । विज्ञप्ति के अनुसार आर0 के0 मिशन हा0 से0 स्कूल की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन विभाग द्वारा अनुमोदित प्रशासन योजना के अनुसार प्राविधानित है परन्तु प्रबन्ध समिति निर्वाचित नहीं कराई जा रही है । जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर द्वारा माँगी गयी आख्या का भी जवाब नही दिया जा रहा है । ऐसी अविधिक प्रबन्ध समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया न अपनाते हुये अवैधानिक रूप से विद्यालय के खातों का संचालन कर रही है और विद्यालय का वेतन अनुदान बंद करने की कार्यवाही में संलग्न है जिसके लिये पैरवी कर रही है ।
मोर्चे में उच्चाधिकारियो को ज्ञापन भेजते हुये प्रबन्धतंत्र की माँग को निरस्त करने के साथ-साथ दूषित एवं अनाधिकृत प्रक्रिया को सिरे से खारिज करने की मांग की है । मोर्चा ने घोषणा की है कि 8 अप्रैल, 2021 को जिलाधिकारी, कानपुर नगर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, मा0 उपमुख्यमंत्री जी तथा महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन भेजकर निर्वाचन रहित प्रबन्ध समिति के विरूद्ध कार्यवाही की माँग की जायेगी । मोर्चा ने मांग की है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराया जाये तथा दोषी प्रबन्ध समिति के विरूद्ध कार्यवाही की जाय । मोर्चा में प्रमुख रूप से प्रधान संयोजक के अलावा सर्वश्री रमाकान्त द्विवेदी, कुलदीप यादव, अखिलेश यादव, राजेश श्रीवास्तव, पंकज वर्मा, राकेश मिश्रा. राजेश गौतम, शिव बहादुर यादव, सुनील कुमार बाजपेई संतोष कुमार आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply