कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे ने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला पंचायत के चुनाव में कल्याणपुर क्षेत्र से सुनीता निषाद पत्नी देशराज निषाद को अधिकृत प्रत्याशी घोषित करते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सुनीता निषाद के चुनाव चिन्ह खजूर के पेड़ पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई कराने के लिए क्षेत्र के मतदाताओं के बीच पहुंचे । साथ ही महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने जिला कमेटी के चार पदाधिकारियों को जिला पंचायत क्षेत्र कल्याणपुर से प्रभारी भी नियुक्त किया है । जिसमें हरी कुशवाहा, दीपू पांडे ,पंकज बाथम, किसलय दीक्षित को जिम्मेदारी सौंपी गई । सुनीता निषाद के चयन पर अशोकनगर स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।
Leave a Reply