कानपुर । कानपुर ग्रामीण के जिला पंचायत पेम के जिला पंचायत पद के उम्मीदवार राजू दिवाकर के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा संजय गर्ग के निर्देश पर प्रदेश महासचिव व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता एवं विनय कुमार जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण ने राजू दिवाकर एव उनके समर्थकों के साथ निवारी गाँव मे घूम घूम कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मागे और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और लोगो से आग्रह किया कि वर्तमान सरकार से व्यापारी, किसान ,नौजवान बेतहाशा परेशान हैं इस लिये आप सब ज्यादा से ज्यादा समाजवादी उम्मीदवारों को जिताने का प्रयास करें क्योंकि इसको आप 2022 का अंतिम परीक्षा मानकर चलें । इसमें जिला पंचायत ,क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत तक के उम्मीदवारों को जितवा कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए आदरणीय अखिलेश को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प सभी लोग ले । साथ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव जी, आज़ाद खान छोटे अली, ग्रामीण के व्यापार सभा के कार्यकर्ता,जिलापंचायत एवं प्रधान पद के उम्मीदवार व अन्य ग्रामवासी लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply