2 गज दूरी मार्क्स जरूरी-सपा नगर अध्यक्ष
कानपुर । कोविड-19 वैश्विक महामारी बचाव के लिए समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में बड़ा चौराहा स्थित माता प्रतिमा के पास राहगीरों को सैनिटाइजर एवं मार्क्स वितरण किए गए। नगर अध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी दोबारा अपने पैर पसार रही है हम सब को इससे बचना चाहिए मार्क्स एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए दूरी बनाकर चलें साफ सफाई रखें कोविड-19 का बचाव अपने हाथों में है।शहर में कोरोना मरीज की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक हो कर बहुत तेजी से अपने पैर पसार कर जनता को अपनी चपेट में लेती जा रही है उन्होंने शहर की जनता से अपील की कि आप लोग बेवजह घर से बाहर ना निकले। कल शहर में 600 केस निकले, जोकि एक साल का रिकार्ड टूट गया। सरकार ने जनता की चिंता छोड़ दी है और भाजपाई नेताओ का कार्य बंगाल में चुनाव लड़ाना, स्वयं मुख्यमंत्री पिछले कोरोना काल के अपने पिता की मृत्यु पर नही गए लेकिन आज घनघोर कोरोना काल के बंगाल में चुनावी जनसभाएं कर रहे। सिर्फ कानपुर में सरकार में 10 को जगह मात्र 3 सेंटर पर ही टीकाकरण करवाया और 45 लाख की आबादी के कानपुर शहर में मात्र 1072 टीके रोज़ उपलब्ध है। थाली ताली और टिका उत्सव मनाया जा रहा है और जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है । नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से खुद भी बचे और लोगों को बचाव के तरीके बताएं हम सावधानी बरतकर अपने को सुरक्षित कर सकते हैं।वितरण के दौरान नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू, महासचिव मोनू गुप्ता, टिल्लू, चौबे बाबा, सुभाष त्रिवेदी, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, प्रवक्ता निखिल यादव श्रेष्ठ गुप्ता उदय द्विवेदी राजू पंडित ज़ीशान रईस अंसारी इशरत इराकी, अजय श्रीवास्तव अक्षत श्रीवास्तव शकील सिद्दीकी राजू पहलवान चांद वारिस, प्रमोद यादव अंकित यादव, शहनवाज आबिद प्रशांत मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply