*
मोहसिन सिद्दीकी
कानपुर-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर जिला इकाई की कार्यकारिणी का गठन मोर्चा अध्यक्ष समी अंसारी की अध्यक्षता में किया गया महानगर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र।मैथानी की सहमति पर।जिलाध्यक्ष समी ने पदाधिकारियों की सूची जारी कर गठन को अंतिम रूप रूप दिया महामंत्री में एस जी अब्बास (सैफी) मो0 इमरान उपाध्यक्ष में अमान अहमद शमशेर सोनी जावेद आलम सय्यद शमीम हामिद जिला मंत्री में सुरेंद्र पाल सिंह मो0 इमरान कोषाध्यक्ष में मो0 तारिक मीडिया प्रभारी में मो0 नदीम सिद्दीकी कार्यालय मंत्री में नायाब आलम कार्यसमिति में आफताब अहमद जुबेर खान सै0 इफ्तिखार अली मो0 नासिर रविन्द्र सिंह सै0 आहेतरामूल बकी शफीक अहमद तन्वेज खान मो0 इरफान नदीम अंसारी को शामिल किया गया जिलाध्यक्ष समी अंसारी ने मोर्चा में शामिल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज हित के लिए जो योजनाए चलाई जा रही है योजनाओं की जानकारी ना हो पाने की वजह से अल्पसंख्यक समाज को उसका लाभ नही मिल पाता है हमारा कार्य है कि योजनाओं के बारे में अल्पसंख्यक समाज को बारीकी से समझाए जिससे उन्हें सरकार की योजनाओ का भरपूर लाभ मिल सके और ये तभी सम्भव होगा जब हम सब मिलकर अपने कार्य के प्रति गम्भीर होंगे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर कार्यकारिणी गठन पर सैकड़ो भाजपाइयों ने बधाई दी
Leave a Reply