कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के अवसर पर सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम की अध्यक्षता में केक काटकर संगीत टॉकीज भन्नान पुरवा मैं मनाया गया ।संविधान रक्षा दिवस एवं विचार गोष्ठी में सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम ने अपने पदाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । संविधान रक्षा दिवस एवं विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सरवन गौतम ने डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू इंदौर मध्य प्रदेश के एक महार परिवार में हुआ था । इनका पूरा नाम भीमराव रामजी आंबेडकर था इनके पिता का नाम मालोजी सकपाल था । इनकी माता का नाम भीम बाई था 5 साल की उम्र में इन की माता का निधन हो गया था । बाबा साहेब ने दलितों और अछूतों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था वह एक राजनीतिक नेता कानून विद मानव विज्ञानी शिक्षक एवं महान अर्थशास्त्री थे । 14 अप्रैल का दिन भारतीय इतिहास में बहुत बड़ा महत्व है उन्हें लोग प्यार से बाबा साहेब के नाम से बुलाते थे वह एक महान व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे उन्होंने छुआछूत के साथ साथ जाति प्रथा को समाप्त करने मैं अपना अहम योगदान दिया था । भारत में उनके सर्वोच्च उपलब्धियों के लिए 1990 में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर रामबाबू रामअवतार बबलू सोनकर छोटू गौतम सुरेश पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply