कानपुर । चीन से फैली खतरनाक बीमारी कोविड-
19 की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश लाक डाउन का नगर के नागरिकों ने सख्ती से पालन किया । जिला प्रशासन ने भी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हुए जनता को लाक डाउन के प्रति जागरूक किया।
बस अड्डे पर पूरी तरह से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है,जिससे परिवहन सेवा के कर्मचारी भी करोना वायरस से सुरक्षित रह सके । वही नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहे टाटमिल पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा इसी बीच अगर कोई आता जाता नजर आया तो उससे पर्याप्त कारण जानने के बाद ही उसको छोड़ा गया । इसके अलावा घंटाघर,मूलगंज चौराहा,परेड,बड़ा चौराहा, माल रोड,नई सड़क,साइकिल मार्केट,हालसी रोड, मेस्टन रोड,लाटूश रोड,नयागंज,हटिया आदि क्षेत्रों में लॉक डाउन के कारण सन्नाटा पसरा रहा ।
Leave a Reply