कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ने कोरोना महामारी के दौरान कानपुर में भयावह स्तिथि के विरोध में बड़े चौराहे पर इलाज में अव्यवस्था,लूट व संवेदनहीनता के विरुद्ध माथे पर काली पट्टी बांधकर,हाथों में फांसी का फंदा लेकर और भीख मांग कर सत्याग्रह करते हुए राज्यपाल के नाम सम्बोधित मांगपत्र सौंपा जिसमें मुफ्त इलाज,जांच व टीके की मांग रखी । नेतृत्व कर रहे समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कानपुर में व्यापारी और नौकरीपेशा ज़्यादा है और इसलिए इस महामारी में सबसे भयंकर पीड़ा व्यापारी की है क्योंकि वो आज कमा भी नहीं पा रहा और इलाज भी नहीं करवा पा रहा । आज कोरोना के इलाज में अव्यवस्था,लूट व संवेदनहीनता की वजह से व्यापारी लोगों से भीख मांगकर,उधार लेकर या घर,दुकान, गहने बेचकर इलाज करवाने को मजबूर है और उसके बाद भी मर रहा है । इलाज के लिए व्यापारी भीख मांग रहा है पर सुनने वाला कोई नहीं । बाजार में सन्नाटे की वजह से कमाई निल है और खर्चे वहीं के वहीं खड़े हैं । कानपुर सबसे ज़्यादा राजस्व देता है और राजस्व देने वाला व्यापारी प्रशासन व अस्पतालों में इलाज,बेड, ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ाने को मजबूर है पर उसकी कोई नहीं सुन रहा । इस भयावह स्तिथि के लिए योगी सरकार ही जिम्मेदार है । कहा जा रहा है की 12 मई तक पीक आएगा तब तो लोग सड़कों पर लेटे मिलेंगे और इलाज की भीख मांग रहे होंगे ।भयावह स्तिथि में व्यापारी मानसिक रूप से भयंकर टूटा है इसलिए प्रतीतात्मक भीख मांगकर व्यापारियों का दर्द बताने का प्रयास किया गया । नोटबन्दी के वक़्त बैंक के बाहर और आज ऑक्सीजन बैंक के बाहर लाइन में लगवाकर यातना व्यापारी को दी जा रही है । महामारी की चपेट मे आकर कई दूकानदार व कई के परिवार के सदस्य हमारे बीच नही रहे।कोई न कोई किसी न किसी रूप से बीमारी से परेशान ही है ।
समाजवादी व्यापार सभा कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की इस वक़्त दवा के अलावा बाकी सब व्यापार लगभग बन्द हैं क्योंकि खरीददार ही नहीं है।ऐसे में इलाज का खर्चा,बिजली का बिल,सैलरी,किराया एक बहुत बड़ा बोझ है।इसका सामना करना नामुमकिन है।सरकार को इस वक़्त व्यवस्था सुधार कर सबको इलाज व वापस कमाने लायक बनाने पर विचार करना चाहिए।आज व्यापारी शमशान! में टोकन ले रहा है।व्यापारी राजस्व भी दे और ज़रूरत पे खुदका व अपनों के इलाज के लिए भीख मांगे,ये कहाँ का न्याय हैसत्याग्रह के दौरान समाजवादी व्यापार सभा ने सभी के लिए मुफ्त जांच,मुफ्त इलाज व मुफ्त टीके की मांग रखी।साथ ही मास्क,सैनीटाइजर,काढ़े,कोरोना की दवा,उपकरण, टीके आदि को जीएसटी से मुक्त करने की मांग रखी ताकि सस्ते से सस्ते दरों पर आम जनता विशेषकर छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारी तक ये सब पहुंच सके।अप्रैल व मई माह में केसको किसी से फिक्स्ड चार्ज न लेक और असल में उपयोग हुई बिजली की ही कीमत ले,इस बात की मांग रखी।मांग रखी की निजी स्कूलों द्वारा इस वर्ष फ़ीस न बढ़ाई जाए।साथ ही मांग की गई की हर जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारी को मुफ्त मेडिक्लेम की सुविधा दे योगी सरकार। कानपुर के व्यापारियों की जो प्रदेश में सबसे ज़्यादा राजस्व देता है यही मांग है ।
प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल,उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया,उपाध्यक्ष राजेन्द्र कनौजिया,नगर सचिव रचित पाठक मौजूद थे ।
Leave a Reply