कानपुर । उच्च न्यायालय मद्रास द्वारा इलेक्शन कमिशन को कोरोना की द्वितीय लहर के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने को लेकर के कानपुर के सामाजिक कार्यकर्ता गरीबों के रोबिनहुड राकेश मिश्रा द्वारा इलेक्शन कमिशन के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध हत्या की धाराओं समेत अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन सुबह से ही चाक-चौबंद हो गया एवं राकेश मिश्रा के घर पुलिस का कड़ा पहरा बैठा दिया गया । परंतु दृढ़ संकल्पित राकेश मिश्रा ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कानपुर के कमिश्नर असीम अरुण जी से मिलने का प्रयास किया । असीम अरुण से मुलाकात ना होने पर अपना प्रार्थनापत्र कानपुर कोतवाली प्रभारी रण बहादुर सिंह को सौंप कर गैर जिम्मेदार इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए जाने की मांग की । कोतवाली इंस्पेक्टर द्वारा राकेश मिश्रा को आश्वस्त किया गया की जल्द ही उनके प्रार्थना पत्र पर उचित प्रभावी कार्रवाई की जाएगी ।
राकेश मिश्रा द्वारा कहा गया कानपुर कमिश्नरी पुलिस यदि अभियोग पंजीकृत नहीं करती तो कानपुर कमिश्नर के विरुद्ध उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना का वाद पंजीकृत कराया जाएगा । अभियोग पंजीकृत कराए जाने की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा, अमित जयसवाल,आयुष पाठक, द्वारिका प्रसाद जायसवाल ,आकाश जायसवाल,नवीन अग्रवाल,संजीव चौहान,अधिवक्ता अवधेश पांडे आदि लोग रहे ।
Leave a Reply