कानपुर । कोविड-19 की महामारी सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों को जागरूक करने का काम कर रही वहीं दूसरी तरफ इस बीमारी के चलते समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू लगातार मार्क्स वितरण किया जा रहा है संगीता के चौराहे पर तीसरे दिन “मास्क दा लंगर” का आयोजन किया गया । मोर्चा के अध्य्क्ष कवलजीत सिंह मानू ने बताया आज 1000 मास्क वितरित किए गए कोरोना को रोकने के लिए मास्क लगाना आवश्यक है अगर 80/90 पर्सेंट लोग भी मास्क लगाना शुरू कर दें कोरोना महामारी से बचा जा सकता है । इसी उद्देश्य को ध्यान रखते हुए आज संगीत टॉकीज चौराहे पर राहगीरों,आम जनमानस, रिक्शा, ऑटो चालक को मास्क वितरित कर अपील की गई कि मास्क अवश्य पहने आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकले सावधानी बरतें खुद सुरक्षित रहे लोगों को सुरक्षित करें ।
Leave a Reply