कानपुर । देश इस कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा कि जहां लोगों को ना अस्पताल मिल पा रहा है ना बेड़, ना ही आक्सीजन ऐसे में मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है हमेशा देश पर आई हर आपदा से डटकर लडने वाले कानपुर के युवा समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी जो कि विगत 14 वर्षों से समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन भी चला रहे हैं । 31 वर्षीय इस युवा ने ना केवल कानपुर के युवाओ बल्कि प्रदेश भर के युवाओं में समाजिक चेतना का संचार कर युवाओ को समाजिक कार्यो के लिए प्रेरित भी किया है ।
इस संकट की घड़ी में रोज़ा किसी आक्सीजन एजेंसी मे खुल रहा है तो सहरी किसी को आक्सीजन देते हुए पानी पीकर हो रही है । हयात ज़फर हाशमी ने युद्ध स्तर आज से 9 दिनों पहले जरूरत मंदो को आक्सीजन दिलाने के लिए प्रयास शुरु किया था । जिसके बाद कानपुर के अलावा लखनऊ, बहराइच, बाराबंकी, मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर, झांसी, बलिया समेत अनेको जिलों से फोन आने लगे हर जरुरतमंद तक पहुंचने के लिए हयात ने अपनी पूरी टीम को लगा दिया और अब तक 22 दिनों मे युद्ध स्तर हयात व उनकी टीम दिन रात एक कर 20-20 घंटे लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं । विभिन्न देशों एंव राज्यों से लोग प्रतिदिन हजारों की संख्या में फोन कर अपने परिजनों के जौहर एसोसिएशन की इंसानियत हेल्पलाइन से आईसीयू, वेंटिलेटर बेड़ आदि मांग रहे हैं मुरादाबाद के डीसीपी मयंक तिवारी ने भी जौहर एसोसिएशन की हेल्पलाइन पर फोन कर आईसीयू बेड़ मांगा जिनको कानपुर में बेड़ दिलाया गया ।
आक्सीजन के काम करने वाली जौहर एसोसिएशन टीम में हयात ज़फर हाशमी के अलावा साकिब मिर्जा, शहनावाज अन्सारी, फैसल मंसूरी, मोहम्मद राहिल, जावेद मोहम्मद खान, यूसुफ़ मंसूरी, जौहर अली, मेहराब अन्सारी, शारिक इकबाल, एहतेशाम खान, सैय्यद जीशान अली, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, मोहम्मद तौफीक, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद सुफियान आदि हैं ।
Leave a Reply