कानपुर । पूज्य उदासीन समाधा आश्रम के सेवा कार्यों की श्रंखलाओं में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जल सेवा के प्रकल्प के रूप में वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी नारायण भजन महाराज के मार्गदर्शन में नगर के चार विभिन्न स्थानों पर राहगीरों के ठंडे पानी के लिए फ्रीजर लगाए गए । जिसका उद्घाटन एसपी पश्चिम अभिषेक अग्रवाल के द्वारा रिबन काटकर किया गया । प्रथम एसएससी ऑफिस द्वितीय सीसामऊ थाना एस ओ सिसामऊ रमाकांत पचौरी एवं तृतीय थाना अनवरगंज में सी ओ अकमल खा एवम एस ओ गंगाधर के एवं चतुर्थी एकता पार्क गुजैनी में राहगीरों के लिए गर्मी को देखते हुए जल सेवा का शुभारंभ कोविड-19 प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष वसंदानी,गोपाल भटेजा,प्रबंधक दीपक, वसंदानी, गुरजिंदर सिंह( प्रादेशिक महामंत्री टिंबर उद्योग व्यापर मंडल),प्रदीप लखमानी,निखिल कुकरेजा आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply