कानपुर । भारत समेत विकास शील देशों को कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला साझा न करने के बिल गेट्स के बयान से आक्रोशित समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बिल गेट्स के चित्र को जलाकर भारत सरकार से बिल गेट्स के आजीवन भारत में प्रवेश को रोकने की मांग रखी । लॉकडाउन को देखते हुए समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने अपने अपने निवास पर बिल गेट्स का चित्र जलाकर इस महामारी के वक़्त दिए गए अमानवीय बयान के विरुद्ध अपनी बात रखी । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट में बिल गेट्स का चित्र जलाते हुए कहा की विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक अमरीका के बिल गेट्स ने यह बयान देकर साबित कर दिया की उनकी समाज सेवा महज दिखावा है और आज भी विकास शील देशों को अप्रत्यक्ष रूप से विकसित देशों की साम्राज्यवादी सोच की वजह से नुकसान पहुंच रहा है ।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि अभी 3 दिन पूर्व एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते वक्त बिल गेट्स ने ये मानवता विरोधी बयान दिया और आर्थिक नुकसान को इस बयान का कारण भी बताया । उनका कहने का अर्थ इतना था की आज अगर भारत जैसे देशों में वैक्सीन का फॉर्मूला पहुंच गया और वह लोकल स्तर पर बनने लगीं, तो वह बेहद सस्ते दरों पर आम जन तक पहुंच जाएंगी । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जिस वक्त देश समेत पूरा विश्व अकल्पनीय परिस्तिथियों से गुज़र रहा हो,उस वक़्त इतने गिरे स्तर का बयान देकर बिल गेट्स ने साबित कर दिया की आपदा में मुनाफा और फायदा उठाने के अलावा बिल गेट्स और उनको कंपनियों को कुछ नहीं पता । इनका एक ही उसूल है कि लोगों से पैसा कमाओ और भारत समाजवादी विचारधारा का देश है जो समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तंक को हर स्तर पर लाभ पहुँचाने पर यकीन करता है । आज सस्ते दर पर हर परिवार को वैक्सीन मिलना इन विश्व के धनी लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज बिल गेट्स को भारत ने उनकी दिखावटी समाज सेवा से गुमराह होकर जितना सम्मान दिया, आज भारत के लोग बिल गेट्स से उतनी ही नफरत करते हैं।भारत में कोरोना की वजह से जितनी भी मृत्युं हुईं उनके परिजनों के दर्द को मुनाफे से तौलने का काम बिल गेट्स ने किया है । अभिमन्यु गुप्ता ने प्रधानमंत्री से तत्काल इस मामले में बिल गेट्स को भारत व विकास शील देशों का दुश्मन घोषित करने की मांग रखी।साथ ही आजीवन बिल गेट्स का भारत में प्रवेश रोकने की भी मांग रखी । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद जायसवाल, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,मो इमामुद्दीन,मो शाहरुख खलीफा,राजेन्द्र कनौजिया आदि ने अपने अपने निवास पर बिल गेट्स का चित्र जलाया ।
Leave a Reply