कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा ने सोनू सूद के विषय में कहा कि वह निश्चित ही पवन देवता बनकर उभरे हैं । सोनू के संबंध में उन्होंने एक शेर कहा कि
हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है । बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा ।
दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसने भगवान को देखा हो, फिर भी लोग की आस्था इतनी प्रगाढ़ है की प्रतिदिन वो ईश्वर की आराधना करते है । ऐसे में कुछ लोग इस धरती पर फरिस्ता बनकर आते है, उस फरिस्ते में एक है सोनू ।
देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है । हर एक गुजरते मिनट के साथ कई ऐसे लोग हैं जो ऑक्सिजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन और खाने की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं । इस संकट के समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश के कई हिस्सों से ऑक्सीजन कमी की खबरें आई थीं । ऐसे में सोनू ने भारतीयों की परेशानी को कम करने का बीड़ा उठाया है । उन्होंने हाल में ही जारी अपने एक बयान में कहा था कि भारत और दुनिया में इस समय वर्तमान स्थिति चिंताजनक है और कोविड-19 से लड़ने के लिए तुरंत आपातकालीन सहायता की । सोनू अपनी हस्ताक्षर रहित शैली में अपना काम करते हैं।
उनके इस सराहनीय कदम को देखते हुए कानपुर में अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा व उनकी टीम के सदस्यों ने फोटो लगाकर पूजा अर्चना की राकेश मिश्रा ने कहा कि सोनू हम सभी के लिए कलियुग के राम है उन्होंने आगे कहा कि हमारी नज़र में वो इंसान बड़ा नहीं है जो करोड़ो रुपये कमाता है ,बल्कि वो बड़ा है जो करोड़ो व्यक्तियों का दिल जीतता है अगर हर हीरो, उद्योगपति व व्यक्ति इस प्रकार की सहायता करेगा तो जल्द ही हम सबको इस महामारी से राहत मिल सकती है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोग रहा .राकेश मिश्रा,सोहन वर्मा बबलू सोनकर द्वारका प्रसाद जायसवाल अमित जायसवाल आकाश जायसवाल संतोष जयसवाल,आचार्य पंकज शर्मा, सुधीर मिश्रा, आयुष पाठक, नौशाद इदरीसी,बॉबी यादव,सौरभ बाजपेई,परमानंद जी, गौरी शंकर,राजा पांडे, राजू तिवारी आदि लोग सम्मिलित रहे ।
Leave a Reply