मो0 नदींम सिद्दीकी……
कानपुर 12 नवम्बर 2018
आज प्रदेश के कई जिले दूषित वातारण का प्रकोप झेल रहे है जिसके शुद्धिकरण के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक कमर कसे हुए है इसलिए प्रत्येक जिले के विभागीय अफसरानों को सख्ती से निर्देश दिए गए है कि वो क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे जिससे लोगो को स्वच्छ वातावरण मिल सके परन्तु विभागीय अफसरान आदेशो को हवा में उड़ाकर अपनी ही धुन में मस्त है जिसका नतीजा ये है लोग निजी कर्मचारियो से सफाई कराने पर मजबूर है
बताना चाहेंगे छावनी बोर्ड अंतर्गत मीरपुर छावनी वार्ड नo 6 गुलाम पहलवान का हाता के पास में पिछले कई दिनों से सीवर ओवर फ्लो हो रहा था जिससे नालियों के रास्ते गन्दा पानी घरों मे घुस रहा था जिसकी शिकायत क्षेत्रीय सभासद से की गई सभासद के पौत्र ने जल्द ही सफाई कराने का आश्वासन देकर सबको टाल दिया दो दिन बीत जाने पर भी कोई कर्मचारी नही आया पीपल नामक सफाई कर्मचारियों से भी सीवर की सफाई के लिए कहा गया कर्मचारियों ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उनका सीवर सफाई का ठेका नही है कुछ लोगो ने पता करके सीवर सफाई का ठेका लिए सुपर वाइजर से सम्पर्क साधा उसने भी स्टाफ की कमी का हवाला देकर किनारा कर लिया थक हारकर लोगो ने निजी कर्मचारियों से सीवर की सफाई करवाने में ही भलाई समझी लाखो रु0 का ठेका लिए ठेकेदार अपने कार्यो के प्रति जरा भी गम्भीर होते नही दिख रहे है वही लोगो का कहना है कि बोर्ड अफसरान ठेकेदारों पर जमकर मेहेरबान है जिसकी वजह से ठेकेदार मनमानी पर उतारू रहते है इस मेहेरबानी की क्या वजह हो सकती है ये तो भगवान ही जाने
Leave a Reply