कानपुर । शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा 15 मई से दलित रसोई का शुभारंभ किया जो कि निरंतर एक सप्ताह तक चलाई जाएगी आज इस दलित रसोई द्वारा शनि देव मंदिर चुन्नीगंज सिविल लाइंस, परमट हैलट अस्पताल, मूलगंज चौराहा आदि स्थानों पर भोजन वितरण किया गया । जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में किया गया । विभिन्न स्थानों रावतपुर, काकादेव, छपेड़ा पुलिया, एकता चौराहा, विजयनगर चौराहा, झकरकटी बस अड्डा, घंटाघर रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर बाल्मीकियों के द्वारा भोजन कराया जाएगा । कार्यक्रम जिस अवसर पर दिनेश दीक्षित, अमित पांडे, आदित्य चौबे, राहुल कैथल, रामू गौतम, आशीष अमरनाथ, चंदन राजू, अर्जुन बंसीलाल, मनीष, छोटे आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply