कानपुर । शदीद गर्मी मे ईद की नमाज़ के बाद कब्रिस्तानों पर अपने बिछड़े लोगो से मिलने आये हम आपके गम को बांट तो नही सकते लेकिन आपके साथ खड़े है । मैं अपने साथियों का शुक्रिया कहना चाहता हु की उन्होंने कब्रिस्तानों पर आने वाले लोगो की प्यास का ख्याल रखकर उनके पानी की व्यवस्था की ।
ये कार्य बड़ी कब्रिस्तान बकरमण्डी, कानपुर कैंट की बाबूपुरवा बगाही, जाजमऊ कब्रिस्तान, अशरफाबाद कब्रिस्तान में किया गया । साथ मे रहे निज़ाम कुरैशी, आसिफ क़ादरी, मुनाफुद्दीन, ज़फरुल, अरशद दद्दा, अक्षत श्रीवास्तव, इशरत इराकी, आबिद हसन, नदीम, वसीम, आमिर, नौशाद, आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply