कानपुर । समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में गोलाघाट स्थित भोजन वितरण किया गया । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही प्रलय कारी थी । आम जनमानस को अपना जीवन बचाने के लिए घर में बैठना पड़ा । लॉक डाउन के कारण गरीब और मजदूर की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई । जिसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर सपा महिला सभा ने समाजवादी रसोई शुरू की। इसी क्रम में आज गोलाघाट स्थित क्षेत्रीय नागरिकों को समाजवादी रसोई के द्वारा गरीबो और जरुरतमंदों को भोजन वितरण किया गया । मुख्य रूप से उपस्थित उजमा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी, हाजी एहसन सोलंकी,कंवलजीत सिंह,एजाज शाह. मुमताज मंसूरी,राज.शिव कांति,शाहनवाज वारसी,नवाब खान .नरेंद्र कुमार एडवोकेट,अभिषेक अनवर,शिवा सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply