कानपुर । जिला कॉंग्रेस कमेंटी ग्रामीण कानपुर अनुसूचित जाति विभाग के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि वा सुनील बाल्मीकि सेना के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी जी के आवाहन में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार व दलित कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद के सुस्तकृति से कोविड -19 महामारी की लहर में निर्धन , गरीब व जरूरत मंद तीमारदार लोगो को पंद्रहवें दिन (15) दलित रसोई के द्वारा हैलेट अस्पताल, ऊर्सला हॉस्पिटल, मूलगंज चौराहा, घटाघर, एक्सप्रेस रोड, माल रोड, पर भोजन वितरण किया । ओर शहर से ग्रामीण क्षेत्रो पर किसी को भूखा नही सोने दिया जाएगा ।
सेवा ही धर्म है । भोजन तैयार करते हुए प्रमुख रूप से दिनेश दीक्षित,मुकेश पाण्डेय,छोटे बाल्मीकि आदित्य चौबे,राकेश धीरज ताम्बे,अमरनाथ भाई,रामू गौतम,राहुल कैथेल,विक्की,धीरज ताम्बे,अनिकेत त्रिवेणी, विक्की,रिषभ, अंटू वाल्मीकि,धर्मेंद्र भाई,अभिषेक,सचिन,पाना देवी,चंदा देवी,मीनाक्षी, राजू भाई, मौजूद रहे ।
Leave a Reply